GARGI- INTERNATIONAL WOMEN'S DAY
Seminar
3.0 hrs
March 09, 2024 4:00 pm Saturday
image

GARGI-AN INTERNATIONAL WOMEN’S DAY CELEBRATION

Sutradhar Sahityik avam Sanskritik Sanstha, Bharat, Hyderabad in collaboration with Kahniwala celebrates International Women’s Day through its event “GARGI.” As we all know, now we have reached at the level of participation in space programmes by women team and the awareness of women about themselves have immensely increased. Keeping all this in mind the oraganisation has framed “GARGI”. The event shall comprise of women based stories, art & craft show, poetry on women, a lacture on the passions of women, a thought on self awareness of women, and a few cultural activities. In all “GARGI” is the women based event. The event is open to all.

Organizer
Sarita Surana
सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत (हैदराबाद) पूर्णतया साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है। इसका गठन कोरोना काल में लाॅकडाउन के दौरान किया गया था। इसकी संस्थापिका हिन्दी साहित्यकार एवं स्वतंत्र पत्रकार सरिता सुराणा हैं। इसकी पहली गोष्ठी 31 मई 2020 को आयोजित की गई थी। संस्था द्वारा प्रतिमाह चौथे रविवार को मासिक गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। अब तक 46 गोष्ठियां आयोजित की जा चुकी है। इनमें प्रथम सत्र में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर विद्वजनों द्वारा परिचर्चा की जाती है और द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। संस्था के गठन के मुख्य उद्देश्य हैं - हिन्दी भाषा और साहित्य तथा भारतीय भाषाओं में रचित साहित्य को बढ़ावा देना, भारतीय संस्कृति को संरक्षित करना और सामाजिक कार्यों में योगदान देना। साहित्यिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत नवोदित रचनाकारों को एक मंच प्रदान करना, जहां पर वे स्थापित साहित्यकारों के साथ मिलकर अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मंच पर साहित्य सेवा से सम्बन्धित अनेक फीचर शृंखलाएं नियमित रूप से चल रही हैं। जिनमें प्रमुख हैं- चिंतन शृंखला, मंथन एवं मनन शृंखला, शब्द पुष्प शृंखला, अभिव्यक्ति शाला, हाइकु सृजन शृंखला एवं चौपाल चर्चा आदि। संस्था का अपना व्हाट्स ऐप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज है। साथ ही साथ यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज भी है। संस्था के फेसबुक पटल पर प्रत्येक रविवार को शाम एकल लाइव काव्य पाठ का आयोजन किया जाता है। इसके अन्तर्गत देश और विदेशों से ख्याति प्राप्त साहित्यकार अपना लाइव काव्य पाठ प्रस्तुत करते हैं। साथ ही साथ समय-समय पर विभिन्न पर्व-त्यौंहारों के अवसर पर अलग-अलग तरह के कवि सम्मेलनों और परिचर्चाओं का आयोजन किया जाता है। पूर्ववर्ती हिन्दी साहित्यकारों के रचना-संसार के बारे में जानने के लिए 'साहित्यकार को जानें' शृंखला नियमित रूप से जारी है। अब तक लगभग 400 लाइव कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। 'कहानीवाला' के संस्थापक नाटककार एवं कवि सुहास भटनागर हैं। यह संस्था साहित्य एवं कला को समर्पित है और समय-समय पर नाटकों का मंचन भी करती है।